आगरा के आर्य समाज द्वारा आयोजित किये गये वीर-वीरांगना दल के सहयोग से वैदिक सभ्यता एवं संस्कृति को बचाने व युवाओ के सर्वांगीण विकास के लिए गुरुकुल पद्दति पर चल रहे आठ दिवसीय कन्या चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन समारोह के दीक्षांत समारोह का रविवार को समापन हो गया।

नारी शक्ति को सशक्त एवं सर्वांगीण बनाने की मनसा से आर्य समाज द्वारा आर्य वीर-वीरांगना दल के सहयोग से गुरुकुल पद्दति पर आवासीय आठ दिवसीय कन्या चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया गया था जिस दीक्षांत समारोह का रविवार को समापन हो गया। शिविर में युवतियों को प्रातः काल से रात्रि तक की दिनचर्या में आवास, भोजन, प्रचार, पारितोषिक एवं अतिथि सत्कार आदि सर्वगुणों से प्रशिक्षित किया गया|
शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण में व्यायाम,ध्यान, आत्मरक्षा अभ्यास, जुडो कराटे, लाठी चलना, सैनिक प्रशिक्षण और बौद्धिक प्रशिक्षण में अनुसाशन, राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व, मानसिक उन्नति, व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण, राष्ट्र समृद्धि पर प्रशिक्षण दिया। शिविर में जनपद की 180 बालिकाओ को प्रशिक्षण देकर उनमे देश सेवा व प्रेम की भावना को जाग्रत किया है। समापन पर बालिकाओं ने सीखे हुए कौशल का प्रदर्शन किया। सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|