देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले लालऊ के वीर सपूत को हज़ारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी वहीँ भारत माता की जयघोष से वातावरण गूंज उठा। बता दें लद्दाख में ड्यूटी के दौरान लालऊ के लाल की जान गई थी

थाना मलपुरा क्षेत्र के लालऊ निवासी शहीद सैनिक अनिल चाहर का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग होते हुए पैतृक गांव मलपुरा के समीप पहुंचा तो समस्त ग्राम वासियों ने फूल मालाओं से और नम आँखों से अपने वीर का स्वागत किया और नम आंखों से वीर सपूत अनिल चाहर को श्रद्धांजलि दी । अनिल चाहर अमर रहे , भारत मां की जय , इंकलाब जिंदाबाद के जयघोष के साथ मलपुरा क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्र के युवा , बुजुर्ग युवक वीर सपूत के साथ उसकी अंतिम यात्रा में शामिल रहे
जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर गाँव लालऊ अपने घर पहुँचा मानो समूचे वातावरण में गम का माहौल पैदा हो गया । आपको बता दें थाना मलपुरा क्षेत्र के लालऊ निवासी अनिल चाहर पुत्र रिटायर्ड सूबेदार पदम सिंह चाहर के पुत्र लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए 48 घण्टे बाद आज शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो हजारों नम आंखों ने शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही साथ सैन्य सलामी देकर के शहीद का अंतिम संस्कार किया गया ।