बरसात के मौसम में जगह-जगह खुदाई होने से लोग परेशान हैं। नगर निगम और जलकल विभाग द्वारा शहर भर में लाइन डालने के नाम पर सड़कें खोद कर डाल दी गई हैं। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

शमशाबाद रोड स्थित शहीद नगर और सौ फुटा रोड पर सीवर लाइन डालने के नाम पर कई हफ्तों से सड़क खोद कर डाल दी है। जिसके चलते हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश होने के बाद जल भराव के चलते फिसलन हो रही है, जिसमें वाहन फसने के कारण लोग चोटिल भी हो रहे हैं। उसके बाद भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया शमशाबाद रोड से गुलमोहर और सौ फुटा रोड पर खुदाई होने से लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है। वहीं नाले चौक होने से जगह-जगह पानी भर गया है। अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।