कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाह पर बात करते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस ने कहा की ऐसा कोई प्रमाण नहीं आया कि वैक्सीन के चलते लोगों को परेशानी हुई हो. यह सब बातें भ्रामक है.

कोरोना काल में इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए देशभर में लगाई गई वैक्सीन को लेकर चर्चा चल रही है कि इस वैक्सीन के लगने के बाद लोगों को हार्ट डिजीज जैसी बीमारियां होने की संभावना बड़ी है. इस पूरे मामले को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस से बात की गई. तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ अफवाह है. अभी तक उनके संज्ञान में ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है. जिसमें वैक्सीन लगने के बाद किसी को ऐसी समस्या हुई हो. उन्होंने इसको लेकर हार्ट स्पेशलिस्ट से चर्चा का जिक्र भी किया और बताया की सभी लोगो को ऐसी भ्रामक खबरों से बचना चाहिए.
वही जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने भी कहा की उन्होंने कोविड काल के दौरान वैक्सीन लगवाई थी और लगातार ड्यूटी भी की थी. उन्हें ऐसी कोई समस्या नहीं हुई है.