अंबेडकर विश्वविद्यालय कर्मचारी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के प्रयास के मामले पर अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी इस मामले में पीड़ित के साथ खड़ी नजर आ रही है, जिसको लेकर पार्टी के युवा नेताओं ने प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं |

विश्वविद्यालय कर्मचारी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी जिसको लेकर कर्मचारी की पत्नी ने कैबिनेट मंत्री के पुत्र पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे, इस पूरे मामले को लेकर अब विपक्षी दल भी आक्रामक नज़र आ रहे है कांग्रेस और सपा के युवा नेताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर इस पूरे प्रकरण पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कर्मचारियों के शोषण की बात कही युवा नेताओं ने कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी इस तरीके का कृत्य ना कर सके इसी के साथ नेताओं ने कहा कि अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिलता है तो वह सड़क पर भी संघर्ष करने के लिए तैयार है ||