Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्यविशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर हुई बैठक,जिला अधिकारी भानु चन्द...

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर हुई बैठक,जिला अधिकारी भानु चन्द गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक

ताजनगरी आगरा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी ,,जिसमे विद्यालयों में शौचालयों की साफ सफाई तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना,विद्यालयों में स्थापित वाटर टैक्स की साफ सफाई सुनिश्चित करवाना। सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जाना , जैसे जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह देना आदि पर चर्चा की गयी |

ताजनगरी आगरा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने तथा उस पर कार्य करने हेतु एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे विद्यालयों में जलभराव की स्थिति को रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं,छात्र/छात्रों के बुखार, दस्त इत्यादि से पीड़ित होने अथवा लम्बे समय तक विद्यालय से अनुपस्थित रहने की स्थिति में स्थानीय एएनएम अथवा प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी को सूचित करना विद्यालयों में शौचालयों की साफ सफाई तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना,विद्यालयों में स्थापित वाटर टैक्स की साफ सफाई सुनिश्चित करवाना। सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जाना , जैसे जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह देना आदि पर चर्चा की गयी इसके अलावा जनमानस को शौचालय के प्रयोग के विषय में जागरूक करना।

सभी प्रकार के पशु बाड़ों की स्वच्छता, कचरा निस्तारण तथा मच्छररोधी जाली के प्रयोग हेतु पशु पालकों का संवेदीकरण करना आदि के बारे में बताया गया ,,,बैठक में बताया गया कि इस बार फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग को भी अभियान से जोड़ा गया है जो खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा अधोमानक खाद्य पदार्थों, विशेषकर खुले हुए खाद्य पदार्थ जैसे बेकार सड़े हुए फल-सब्जी इत्यादि की बिक्री को रोकना,असुरक्षित तरीके से तैयार किए जा रहे ताजा फलों, गन्ने के जूस इत्यादि पर नियंत्रण करना आदि गतिविधियां संचालित करना पर चर्चा की गयी ,, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, चिकित्सा अधिकारी,डॉ. अरुण श्रीवास्तव, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments