विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में दिखाया जा रहा है उत्साह..जिनके नेता और पदाधिकारी इन चुनाव में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आशावान नजर आ रहे हैं..उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है..

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही है..जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों की तरह ही भारतीय जनता पार्टी का खेमा भी अपनी रणनीति के तहत चुनाव मैदान में है..सूबे के होमगॉर्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति बताते हैं कि जिन-जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है..उन पर भारतीय जनता पार्टी और उनके प्रत्याशी पूरी दमदारी के साथ चुनाव मैदान में हैं..उन्होने भरोसा जताया कि पिछले चुनावों की तरह ही इस बार भी जनता भाजपा का साथ देगी..