आगरा ताज नगरी फेस टू स्थित जोनल पार्क में योग को समर्पित संस्था समत्व फॉउंडेशन द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले योग महाशिविर का आज पोस्टर विमोचन किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में मेक्सिको से आये उधोग पति मि. एंटोनियो और मिसेज बटिस्टा ने वैदिक योग और योगा विथ जुम्बा नृत्य के बाद पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया।

विदेशी मेहमानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की योग भारत की वैदिक परंपरा है । भारत से ही योग सम्पूर्ण विश्व मे पंहुचा है । योग से स्वास्थ लाभ मिलता है। जोनल पार्क में आकर हमको बहुत अच्छा लगा है। हम योग का प्रचार प्रसार अपने देश में भी करेंगे । इससे पूर्व संस्था के संरक्षक रमन गुप्ता और योगसाधिका कांता उपाध्याय ने विदेशी अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया।संस्था के अध्यक्ष लाल सिंह धाकरे ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्था द्वारा यह तृतीय महाशिविर आयोजित हो रहा है जोनल पॉर्क से योग मेक्सिको तक पँहुच रहा है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे प्रयास जनहित में आगे बढ़ रहे हैं। पोस्टर विमोचन के साथ ही प्रचार प्रसार को गति देने का काम किया जाएगा। अगले तीन दिनों में एक हजार नागरिको की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार तेज कर दिया है और विधालयो से भी सम्पर्क किया जा रहा है।