वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के विरुद्ध पुलिस आयुक्त आगरा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना न्यू आगरा को तहरीर भेजी है | अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा का कहना है की अमित कुमार सिंह ने उनसे अभद्र भाषा का उपयोग कर उन्हें जान से मरने तक की धमकी दी है|

जनपद आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के विरुद्ध पुलिस आयुक्त आगरा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना न्यू आगरा को तहरीर भेजी है | तहरीर में वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा है की मैं सन1975 से कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूं| तथा पारिवारिक रूप से कांग्रेसी हूं तथा एक वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ-साथ समाज का सम्मानित व्यक्ति हूं | 29 जून 2024 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के थाना बरहन में ग्राम रूप धनु में दो भाइयों द्वारा हत्या करने के मामले में आगमन की सूचना उन्होंने 27 जून 2024 को सभी समाचार पत्रों में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दी थी| इस बात से बौखला कर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने समाचार छापने वाले कुछ पत्रकारों को धमकी दी कि उन्होंने अमित कुमार सिंह की इजाजत के बिना रमा शंकर शर्मा के नाम से प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की विज्ञप्ति कैसे छाप दी रमाशंकर शर्मा कौन होते हैं तो उन पत्रकारों ने रमा शंकर शर्मा को इस की जानकारी दी|