Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्यवरिष्ठ अधिवक्ता ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के विरुद्ध पुलिस आयुक्त में...

वरिष्ठ अधिवक्ता ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के विरुद्ध पुलिस आयुक्त में दी तहरीर

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के विरुद्ध पुलिस आयुक्त आगरा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना  न्यू आगरा को तहरीर भेजी है | अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा का कहना है की अमित कुमार सिंह ने उनसे अभद्र भाषा का उपयोग कर उन्हें जान से मरने तक की धमकी दी है|

जनपद आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के विरुद्ध पुलिस आयुक्त आगरा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना  न्यू आगरा को तहरीर भेजी है | तहरीर में वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा है की मैं सन1975 से कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूं|  तथा पारिवारिक रूप से कांग्रेसी हूं तथा एक वरिष्ठ अधिवक्ता होने के  साथ-साथ समाज का सम्मानित व्यक्ति हूं | 29 जून 2024 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के थाना बरहन में ग्राम रूप धनु में दो भाइयों द्वारा हत्या करने के मामले में आगमन की सूचना उन्होंने 27 जून 2024 को सभी समाचार पत्रों में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दी थी| इस बात से बौखला कर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने समाचार छापने वाले कुछ पत्रकारों को धमकी दी कि उन्होंने अमित कुमार सिंह की इजाजत के बिना रमा शंकर शर्मा के नाम से प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की विज्ञप्ति कैसे छाप दी रमाशंकर शर्मा कौन होते हैं तो उन पत्रकारों ने रमा शंकर शर्मा को इस की जानकारी दी|

तब रमा शंकर शर्मा ने फोन पर दिनांक 3 जुलाई 2024 को दीवानी कचहरी आगरा से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित सिंह से पूछा का बेटा तुमने पत्रकारों को धमकी क्यों दी और मेरे नाम से इतनी आपत्ति क्यों है तो अमित सिंह ने फोन पर रमा शंकर शर्मा को अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि तुम कौन होते हो विज्ञप्ति देने वाले मैं शहर कांग्रेस का अध्यक्ष हूं मेरी इजाजत के बिना कोई कुछ नहीं कर सकता रमाशंकर शर्मा ने काफी समझने का प्रयास किया लेकिन अमित सिंह और उग्र होता चला गया और अभद्रता दिखाते हुए उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी| रमा शंकर शर्मा ने अपनी तहरीर में कहा है कि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के इस कृत्य से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भारी आघात लगा है तथा भारी मानसिक वेदना भी हुई है| उन्होंने तहरीर में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्य वाही करने की मांग की गई है| रमा शंकर शर्मा ने कहा है कि अगर पुलिस एफ आई आर दर्ज नहीं करती है तो वह कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई करेंगे लेकिन किसी कीमत पर अपमान सहन नहीं करेंगे|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments