थाना लोहामंडी के मदिया कटरा छेत्र में बीते दिनों हुई टप्पेवाजी की घटना का खुलासा करते हुए इस गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके द्वारा की गई और भी घटनाओं का खुलासा किया है|

बीते दिनों थाना लोहा मंडी के मदिया कटरा चौराहे पर टप्पेवाज़ गैंग द्वारा कार से हीरे चोरी की घटना के बाद पुलिस के लिए ये गैंग एक चुनौती बन गया था और पुलिस इस गैंग की तलाश में जुट गई थी आखिरकार पुलिस इस गैंग को ट्रेस कर गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए इनके द्वारा पहले भी की गई कई और घटनाओं का खुलासा किया है|
नगर पुलिस आयुक्त ने बताया की मुख्य रूप से गैंग के सदस्य दिल्ली के निवासी है और शहर बदल बदल कर बरदातो को अंजाम देते है दिल्ली पुलिस द्वारा इनके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए सभी अभियुक्त आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के निकट रहकर बरदातो को अंजाम दे वापस वही पहुंच जाते थे पुलिस की माने तो इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद शहर में टप्पेवाजी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा|