सामान्य निर्वाचन के लिए होमगार्ड विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ।इसी को लेकर उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए उत्तर प्रदेश से 9000 होमगार्ड दिनांक 14 अप्रैल को भेजा गया है।इसी क्रम में दिनांक 15 अप्रैल को जनपद आगरा से 1355 होमगार्ड जवानों को शामली के लिए 30 बसों से भेजा गया है।बसों को मंडलीय कमांडेंट घनश्याम चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया में होमगार्ड विभाग की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए आगरा जनपद से 1355 होमगार्ड जवानों को 30 बसों से शामली के लिए रवाना किया गया। बसों को मंडल कमांडेंट घनश्याम चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। होमगार्ड जवानों की रवानगी से पहले होमगार्ड जवानों को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा आगरा मंडल से जनपद फिरोजाबाद ,मथुरा और मैनपुरी से भी होमगार्ड जवानों की रवानगी की गई है।
मंडल कमांडेंट घनश्याम चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवानों की देयता पूरी कर दी गई हैं। और होमगार्ड जवानों को बताया गया है कि चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावा उन्होंने होमगार्ड जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी होमगार्ड जवान को कोई समस्या आती है तो संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।