आगरा के लाल किले में स्थित शाही हमाम के छज्जे की हालत जर्जर है जिसके चलते हमाम के छज्जे में एक बड़ा गेप भी हो गया है लालकिले में आने जाने वाले पर्यटकों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं पुरातत्व विभाग ने लालकिले के हमाम की जर्जर हालत से पल्ला झाड़ लिया है।

आगरा के लालकिले में प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में आने वाले देशी विदेशी पर्यटक भ्रमण करते हैं। लालकिले में स्थित शाही हमाम के छज्जे की हालत जर्जर है जिसमे एक बड़ा गेप आ गया है। जिसके नीचे से लालकिला घूमने आए तमाम पर्यटक निकलते हैं उसके बाद भी पुरातत्व विभाग की आंखे नही खुल रही हैं पुरातत्व विभाग की लापरवाही से कभी भी किसी पर्यटक से साथ बड़ा हादसा हो सकता है लालकिले के शाही हमाम की वायरल वीडियो ने पुरातत्व विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरातत्व विभाग को इस पर एक्शन लेने चाहिए और किसी इंजीनियर को बुला कर इसका निरीक्षण कर मरम्मत करवानी चाहिए इसमे देरी और बड़े हादसे का इंतज़ार नही करना चाहिए जिससे किसी भी पर्यटक को कोई नुकसान न हो।
लालकिले के शाही हमाम की जर्जर हालत पर पुरातत्व विभाग के अधीक्षण राजकुमार पटेल ने पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि जो वीडियो सामने आए हैं इसमे बिल्कुल भी ऐसा नही है किसी भी स्मारक परिवेश में बहुत सारी संरचनाएं होती हैं अलग अलग क्रैक्स होते हैं कहीं पत्थर निकले हुए आपको दिखाई देंगे फिलहाल लालकिले के हमाम में ऐसी कोई बात नही की उसमे इमिडीएटली कार्य की आवश्यकता है।