शहर के सभी स्मारकों पर दबंग और लपको का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि रोजाना मारपीट और अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला शिल्पग्राम पार्किंग में देखने को मिला। जहाँ दबंग और गाइडों के बीच हाथापाई हो गई और मामला थाने तक जा पहुंचा।

ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग के बाहर लाइसेंसी गाइड और अवैध गाइडों के बीच में विवाद हो गया। पर्यटकों के सामने ही दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। विवाद पर्यटक को ताजमहल घुमाने को लेकर हुआ था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ताजमहल पर लपकों का आतंक है। ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा लपकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बाद भी आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। सरकारी गाईड़ों के अनुसार कुछ दबंग शिल्पग्राम पार्किंग के बाहर खड़े होकर विदेशी और अन्य पर्यटकों को गाइड दिलाने के बहाने गाइडों से सौदा करते हैं और उससे मिलने वाले पैसे का बंदर बांट को लेकर दबंगई दिखाते हुए उनसे पैसा वसूलते हैं । जो गाइड दबंग को पैसा नहीं देते। उनके साथ ऐसे ही मारपीट की जाती है । ऐसा ही मामला शिल्पग्राम पार्किग में देखने को मिला। पैसे ना देने की आवाज में दबंगों ने कई गाइडो के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।