आगरा में जगनेर मार्ग स्थित धनौली में सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया गया..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जिसका शिलान्यास किया..इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल और अन्य जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद रहे..जिन्होंने कहा कि आगरा की जनता को इससे बड़ा लाभ मिलेगा..
लंबे समय से सिविल एयरपोर्ट की बाट जोह रहे आगरावासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी खुशखबरी दी है जिनके द्वारा आगरा के धनौली इलाके में बनने जा रहे सिविल एन्क्लेव का आज शिलान्यास किया गया..आगरा के पर्यटन को सालों से इसका इंतजार था..आज उनका इंतजार खत्म हुआ और सिविल एन्क्लेव शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया..आपको बता दें कि आगरा के जनप्रतिनिधियों की इसमे महत्त्वपूर्ण भूमिका है..जिनके अथक प्रयासों से आज आगरा को यह उपलब्धि हासिल हुई है..कार्यक्रम में बोलते हुए बताओ ने कहा कि आगरा की जनता और यहां आने वाले पर्यटन के लिए यह बहुत बड़ी सुविधा साबित होगी.. कार्यक्रम में आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, बेबी रानी मौर्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने…