लखीमपुरखीरी से परिवार संग ताजमहल का दीदार करने आये एक पर्यटक की गर्मी के चलते हालत बिगड़ गयी। सूचना पर पहुंची ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ने तत्काल प्रथमिक चिकित्सा प्रदान की और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

जनपद लखीमपुर खीरी से ताजमहल देखने आए एक परिवार के 20 वर्षीय युवक की अचानक हालात बिगड़ गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी और क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी शिवराज सिंह मौके पर पहुच गए और युवक को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक तिलकराम भाटी ने बताया कि 20 वर्षीय युवक की गर्मी की वजह से हालत खराब हो गयी थी जिसकी वजह से युवक बेहोश हो गया था। सूचना मिलते ही आनन फानन में ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक को जिला अस्पताल भेज दिया।
वहीं लखीमपुरखीरी से आये परिवार ने युवक की सहायता के लिए ताज सुरक्षा पुलिस का आभार व्यक्त किया