ग्राम पंचायत रोहता स्थित शमशानघाट के अविकसित होने के चलते क्षेत्रीय लोग बेहद परेशान हैं. प्रधान द्वारा समस्या का निस्तारण न मिलने के बाद क्षेत्रीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर महामहिम राजपाल महोदय के नाम ज्ञापन देने पहुंचे।

ग्राम पंचायत रोहता स्थित शमशानघाट में जलभराव होने और कोई भी सुविधा न होने के चलते क्षेत्रीय लोग परेशान हैं, दरअसल बारिश के समय शमशानघाट में पानी भर जाता है जिसके कारण आम जनमानस बेहद परेशान है.
क्षेत्रीय प्रधान को कई बार यह समस्या बताने पर भी अब तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है जिसके बाद ग्राम पंचायत रोहता के निवासी जिलाधिकारी कार्यालय पर महामहिम राजपाल महोदय के नाम ज्ञापन देने पहुंचे।