सावन महीने के शुरू होते ही शिव की आराधना के लिए मंदिरों को तैयार किया जाता है। हिंदू धर्म में यह महीना महादेव की आराधना के लिए विशेष बताया गया है। जिसके चलते देशभर के मंदिरों में लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं।

रविवार शाम को राजेश्वर मेले का शुभारंभ होगा आपको बताते चलें कि ताज नगरी आगरा में सावन के पहले सोमवार को शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर पर प्राचीन मेले का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी मिले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मेला कमेटी के अनुसार लाखों श्रद्धालु भगवान भोले की आराधना के लिए यहां पहुंचेंगे। इसके लिए भक्तों को कोई परेशानी ना हो । उसकी तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में मंदिर को झील मिलाती लाइटों से रोशन किया जा रहा है। जगह-जगह भगवान के भक्तों के लिए पानी एवं अन्य चीजों की सुविधा भी की जाएगी। जिससे भीड़ के दौरान किसी भी भक्त को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। इस बारे में मिदर ट्रस्ट के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया।