गोली – पुलिस की तमाम कोशिशें के बावजूद भी शहर में रंगबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला थाना हरीपर्वत छेत्र का है जहां पान वाले द्वारा पान देने में देरी करने के कारण गुस्से में आए रंगबाज ने हवाई फायर कर दी जिसकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंग युवक को हिरासत में ले लिया
पूरा मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है जहां वृंदावन पान भंडार के नाम से दुकान है दुकान पर पान लेने के लिए आए दबंग युवक द्वारा दुकानदार से पान लेने के लिए आर्डर दिया गया पान देने में दुकानदार द्वारा थोड़ी देरी करने पर दबंग रंगबाज युवक को गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में दुकान की सामने ही हवा में फायरिंग कर दी फायरिंग की आवाज सुनकर दुकान पर खड़े अन्य ग्राहकों में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए इसके बाद थाने की गश्त कर रही पुलिस टीम को जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर दबंग युवक शिवम भार्गव पुत्र अरविंद कुमार भार्गव निवासी शीतला गली फुलट्टी बाजार थाना एम एम गेट को देहली गेट तिराहे से गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल पांच खोखा कारतूस बरामद किए हैं जिसके बाद थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हवालात में बंद कर दिया गया है