प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद जिस तरह लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद थी। सरकार उस उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है । जिसके चलते नौकरी की तैयारी कर रहे युवक और युवतियों में निराशा देखने को मिल रही है। इस बात को लेकर वह सरकार से उम्मीद लगा रहे हैं कि शायद सरकार जल्द ही नौकरियां लगाएगी।

देश में तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में शपथ ग्रहण की है । वही प्रदेश में योगी सरकार युवाओं को नौकरी देने की बात कर रही है। लेकिन शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे लोगों को अभी भी नौकरी नहीं मिली है। वह सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद सरकार सुपर टेट कराकर युवक और युवतियों को नौकरी देंगे । लेकिन उनकी यह उम्मीद टूटती नजर आ रही है। उनका कहना है कि सरकार हमें नौकरी देने के नाम पर केवल दिलासा दे रही है। सालों से तैयारी कर रहे लोग अब नौकरी पाने को परेशान है। उनका कहना है अगर जल्द नौकरी नहीं मिली तो उनकी उम्र निकल जाएगी और उन्हें नौकरी कभी भी नहीं मिलेगी।