वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया..पुरानी मंडी चौराहे स्थित प्रतिमा का लोकर्पण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के लोगों को शुभकमनाएं दी. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हम सभी लोगों को देश के महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर राठौड़ समाज की खुशियाँ उस समय दोगुनी हो गई, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के शूरवीर योद्धा दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया..पुरानी मंडी चौराहे पर यह प्रतिमा लंबे समय से लोकर्पण की प्रतीक्षा कर रही थी.. क्षेत्रीय विधायक डॉ. जीएस धर्मेश के प्रयास से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोकर्पित किया..इस मौके पर अयोजित सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए..राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर भी उन्हीं में से एक थे जिन्होनें मुगलों से लोहा लिया..आज सर्व समाज को ऐसे महापुरुषों से सबक लेना चाहिए..सीएम योगी ने बातों ही बातों में राष्ट्र सुरक्षा के प्रति भी सजग किया..
कार्यक्रम के दौरान उन्होने वहां मौजूद हर खास-ओ-आम को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के इस पावन पर्व पर ऐसा शुभ कार्य करने का उनको अवसर मिला है..सीएम ने आगरा को भी ब्रज का एक अभिन्न अंग बताया, कहा कि यहां के कण-कण में भगवान कृष्ण का वास है..यहां की मिट्टी में श्रद्धा है काला है विश्वास है विश्वास को राष्ट्र के प्रति निष्ठा में बदलना चाहिए..