ताज नगरी आगरा मे मोहर्रम मनाया गया शहर भर में जगह-जगह शरबत के प्याऊ लगाए गए वही सभी कर्बलाओं में मातम करते हुए ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया |

मोहर्रम के मौके पर ताज नगरी आगरा में बड़ी संख्या में लोगों ने ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए और हसन हुसैन को याद करते हुए कर्बला तक पहुंचे इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने शरबत के प्याऊ भी लगाए जुलूस के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर रहा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई जगह जगह रोड को ब्लॉक कर ताजियों को निकाला गया सुल्तानगंज की पुलिया स्थित करबला और सराय ख्वाजा करवला पर सबसे अधिक ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया |