मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा हेतु अन्तर्विभागीय बैठक आयोजित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने डब्ल्यू०एच०ओ० / यूनीसैफ के द्वारा दिये गये मॉनिटरिंग फीडबैक में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के विभिन्न इन्डीकेटर में पाई गई कमियों पर नाराजगी व्यक्त की एवं उनमें सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश – माइक्रो प्लान के अनुसार गतिविधियाँ संचालित करने, प्रतिदिन जनपद व ब्लॉक स्तर पर समीक्षा करने एवं सम्बन्धित सूचनाऐं जनपद स्तरीय व्हाटसएप ग्रुप में शेयर करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतिदिन खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ अभियान के फीडबैक में पाई गई कमियों को दूर करने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में नगर निगम की तरफ से प्रतिभाग करने वाले अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ छोटी-छोटी गलियों में भी माइक्रो प्लान के अनुसार अपनी सभी गतिविधियों को संचालित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुलदीप भारद्वाज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।