महिला अपराधों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आगरा पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है इसी को लेकर मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के तहत पुलिस लाइन से एक बाइक रैली निकाली गई जिसको डीसीपी लाइन ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस रैली में महिला पुलिस मेडिकल स्टूडेंट सिविल सोसाइटी और टूरिज्म की महिलाएं शामिल रही
ताज नगरी आगरा में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहा है जिसको लेकर आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं इसी क्रम में मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के तहत एक बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें महिला पुलिस मेडिकल स्टूडेंट सिविल सोसाइटी टूरिज्म से जुड़ी महिलाएं शामिल रही इस बाइक रैली की दौरान महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया रैली का आयोजन पुलिस लाइन से किया गया जो एमजी रोड होते हुए भगवान टॉकीज चौराहे पर संपन्न होगी इस मौके पर डीसीपी लाइन अली अब्बास ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और बताया कि इस तरीके के आयोजन से महिलाओं में अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और महिलाएं अपनी सुरक्षा के प्रति और सजग होगी