रेलवे द्वारा लगातार माल वाहक वाहनों से अच्छी कमाई करने में लगा हुआ है । पिछले वित्तीय वर्ष को देखते हुए इस वर्ष रेलवे की कमाई में हिज़ाफा हुआ है। अधिकारियों की माने तो पहले से 10% अधिक कमाई की गई है।

व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिससे कि आगरा के और आगरा के आसपास की व्यवसाईयों को माल भेजने और लाने में कोई परेशानी ना हो । जिसके चलते 3 महीना में पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 10 करोड़ से अधिक की आमदनी हुई है। जबकि पिछले साल 115 करोड़ की आमदनी थी। तो वही इस साल 126 करोड़ पर आंकड़ा पहुंचा है । रेलवे के अनुसार पलाश की और आगरा से बाजरे की लोडिंग की जा रही है तो वहीं कुबेरपुर को एक वेयरहाउस डेवलप किया जा रहा है। जिसका कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा। जिससे कि आगरा के व्यापारियों को इसका पूरा फायदा मिलेगा। रेलवे अधिकारी प्रस्तति श्रीवास्तव ने बताया की रेलवे हमेशा व्यापारियों की सुविधा को लेकर अग्रसर है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगले साल तक माल ढुलाई के लिए और भी सुविधा व्यापारियों को दी जाएंगी। जिससे उन्हें माल भेजने में कोई परेशानी ना हो। वहीं आगरा एक बड़ी व्यापारिक मंडी है इसे देखते हुए रेलवे व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा है।