Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeशिक्षा-रोजगारमहिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए आगरा पुलिस की पहल, सभी थाना...

महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए आगरा पुलिस की पहल, सभी थाना क्षेत्रों में किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देश सभी थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा एव जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसके माध्यम से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर जागृत किया जा रहा है इसी को लेकर कमला नगर स्टेट संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया ||

महिला सुरक्षा एक जागरूकता के लिए आगरा पुलिस की तरफ से शुरू की गई पहल के तहत जिले के सभी थाना छेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे  है जिसमें महिलाओं को अपराधों की प्रति जागृत किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि अगर कोई अपराधी आपके आसपास है तो उसे कैसे बचा जाए और पुलिस की किस तरह तुरंत मदद की जाए ऐसा ही एक जागरूकता कार्यक्रम कमला नगर के संत रामकृष्ण महाविद्यालय और महेंद्र सिंह कन्या इंटर कॉलेज एतमाउद्दौला में आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसीपी छत्ता हेमंत कुमार मौजूद रहे ||

जिन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राएं कार्यक्रम में मौजूद रही इस मौके पर एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि महिला सुरक्षा पुलिस की ड्यूटी ही नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प है कार्यक्रम के दौरान जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी नंबर की जानकारी दी साझा की गई ||

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments