थाना लोहामंडी के राजामंडी इलाके में मामुली बात की कहासुनी में एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से हमला बोल दिया। इस घटना में महिला सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।।

थाना लोहामंडी के राजा मंडी इलाके में दुकान पर सामान लेने गए युवक ने एक महिला के साथ बदतमीजी की। उसके बाद महिला ने सामान देने से मना कर दिया तो गुस्साये युवक ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पहले महिला के चाकू मारा। महिला को बचाने आए युवक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। हमलावरों ने एक और अन्य युवक के सिर पर किसी भारी चीज से हमला बोल दिया। यह सभी हमलावर पड़ोस के रहने वाले हैं। पीड़ित चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। वहीं पीड़ित ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित इलाका पुलिस भी पहुंच गई।।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों सहित इलाका पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अब हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी।।