आगरा के मदरसा मुईनुल इस्लाम में पढ़ने वाले बच्चों के लिए। सामाजिक संस्था की जानिब से मदरसा यूनिफार्म तकसीम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शाहगंज इलाके के दौरेठा में गरीब बच्चों को दीनी और दुनियावि तालीम देने वाले इदारे मदरसा मुईनुल इस्लाम में सामाजिक संस्था की तरफ से बच्चों को मदरसा यूनिफार्म तकसीम की गईं। इस मदरसे में मुस्लिम बच्चों के साथ गैर मुस्लिम बच्चे भी बड़ी तादात में पढ़ते हैं। नई यूनिफार्म पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मौजूद मदरसा के संचालक मौलाना उजैर आलम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की हौसला अफज़ाई होती है साथ ही महंगाई के इस दौर में उन्हें राहत भी मिलती है। वहीं अमज़द कुरैशी और उनके साथ शामिल हुए लोगों ने बताया कि आज के दौर में शिक्षा बहुत जरुरी है समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित बनाने के लिए अपना योगदान देना होगा। तभी सर्व समाज शिक्षित हो पायेगा और जब सर्व समाज शिक्षित होगा तभी देश तरक्की करेगा।