ताजनगरी आगरा में चुनाव के तीसरे चरण में फतेहपुर सीकरी व आगरा लोकसभा सीट के लिए दिनांक 7 मई, दिन मंगलवार को चुनाव होना है . वही मतदान से करीब 48 घंटे पहले यानि की दिनांक 5 मई, शाम से ही चुनाव प्रचार कार्यक्रम बंद हो गया हैं ||

आगरा व फतेहपुर सीकरी में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा सीट के लिए मतदान दिनांक 7 मई सुबह करीब 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना हैं. जिसके लिए प्रशासन अपनी तैयारीयों में जुटा हुआ हैं. साथ ही आपको बताते चले कि मतदान से करीब 48 घंटे पहले यानि 5 मई को शाम को ही चुनाव प्रचार का कार्यक्रम बंद हो गया हैं . प्रचार बंद होने के बाद कोई भी प्रत्याशी या राजनितिक सभा रोड शो व रैली जैसे कोई भी कार्यक्रम नही कर सकता है. साथ ही मतदान दिवस के दौरान पूर्व की भांति ही किराना ,मिठाई व अन्य खाद पदार्थों की दुकाने खुली रहेंगी||