जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओ को लेकर मिल रही तमाम शिकायतो के बाद मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी आगरा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे निरीक्षण के बाद मंडलआयुक्त ने जिला अस्पताल प्रशासन को कई निर्देश दिए |

मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के निरीक्षण कार्यक्रम की सूचना के बाद जिला अस्पताल में सुबह से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा था जिससे की निरीक्षण में कोई खामी न मिल जाए और कार्यवाही का चाबुक चल जाए जैसे ही मंडलायुक्त का काफिला जिला अस्पताल पहुंचा जिला अस्पताल के सी एम एस द्वारा निरीक्षण शुरू कराया गया इस दौरान जिलाधिकारी आगरा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने निरीक्षण के दौरान हर जगह का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जानी मंडलायुक्त ने बताया की जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कई कामिया भी पाई गई है जिन्हे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है वही बिल्डिंग को लेकर कहा की शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे की जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य हो सके वही डॉक्टर्स द्वारा बाहर को दवाइयां लिखने की शिकायत पर भी कहना था कि ऐसी शिकायत भी मिली है जिनकी जांच की जायेगी वही अस्पताल में एक्सपायर हुई दवाओं का ब्योरा स्टाफ द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका जिसको लेकर मंडलायुक्त ने जल्द ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है |