बिहार के सहरसा से ताज महल देखने आई महिला पर्यटक की भीषण गर्मी के चलते हालत बिगड़ गयी | सूचना मिलने पर ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा टीम को बुलाकर प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल इमरजेंसी भिजवाया गया |

आगरा ताजमहल देखने आये बिहार के सहरसा से एक पर्यटक परिवार की 70 वर्षीय श्रीमती सरो देवी पत्नी जोगेंद्र यादव की भीषण गर्मी के कारण ताजमहल देखने के बाद पश्चिमी गेट निकास द्वार पर हालत बिगड़ गई| जिसकी सूचना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रेस्पोंसे टीम को दी गयी| सूचना मिलने के उपरांत ही प्रभारी निरीक्षक श्री तिलक राम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गयी | पश्चिमी गेट टीएफसी सेंटर से एंबुलेंस एवं डॉक्टर की टीम को बुलाकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल इमरजेंसी भिजवाया गया है जहां उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती करके उपचार जारी है ।