भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन..एमएसपी से लेकर किसान आयोग सहित दर्जन भर समस्याओं के लिये उन्होंने ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का समाधान मांगा..
धरती का सीना चीरकर पूरे देश का पेट भरने वाले किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है..जो आये दिन बड़े अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाते हैं..डीएम के यहां पहुंचे ये लोग भी भारतीय किसान यूनियन (किसान) के पदाधिकारी हैं..जिन्होंने सरकार के सामने अपनी 18 सूत्रीय मांगे रखीं हैं..इनका कहना है कि एमएसपी गारंटी कानून की आज किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत है..जबकि छोटी जोत के किसानों के सरकार को अलग से योजना बनानी चाहिये..किसान आयोग की मांग एक लंबे समय से की जा रही है..लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है..आवारा पशुओं सहित अनेक समस्याओं के लिये इन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है..