ताजनगरी आगरा में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी संगठनों ने 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा की गई आपातकाल की घोषणा वाले दिन को काला दिवस के रूप में मनाया ।भाजपा के पदाधिकारियों ने काला दिवस को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किए।

ताजनगरी आगरा में भारतीय जनता पार्टी ने 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया ।25 जून 1975 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी।आपातकाल के दौरान देश में लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया था।भारतीय जनता पार्टी के काला दिवस के आयोजन में कई ऐसे व्यक्ति मौजूद थे जिन्होंने आपात काल का दंश झेला था।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने बताया कांग्रेस द्वारा कांग्रेस कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इस आपातकाल को इतिहास में काली दिवस के रूप में हमेशा हमेशा के लिए याद किया जाएगा आपातकाल की आड़ में इंदिरा गांधी ने तत्कालीन नेताओं समाजसेवियों अध्यक्षों को जेल में डलवा दिया था यह एक तरह से संविधान के प्रतिकूल कार्य था।