Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिभाजपा नेता दिनेश भारत एससी/एसटी आयोग के सदस्‍य बने, दिनेश भारत के...

भाजपा नेता दिनेश भारत एससी/एसटी आयोग के सदस्‍य बने, दिनेश भारत के आयोग का सदस्‍य बनने पर खुशी का माहौल

उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के सदस्य बने भाजपा नेता दिनेश भारत का केन्द्रीय भीमनगरी आयोजन समिति ने स्वागत किया गया ..बुद्धविहार चक्कीपाट पर जिनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया..नवनियुक्त सदस्य दिनेश भारत ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे..

भारतीय जनता पार्टी की लम्बे समय तक सेवा करने का फल पूर्व पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश भारत को आखिर मिल ही गया..उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिन्हे उत्तर प्रदेश एससी/एसटी आयोग में सदस्य नामित किया गया है..दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले दिनेश भारत की नियुक्ति पर जाटव समाज ही नहीं सर्व समाज के लोगों में खास उत्साह है..इसी क्रम में केंद्रीय भीम नगरी समिति के लोगों ने उनका फूल मालाओं और साफा पहन कर भव्य स्वागत किया और उनकी नियुक्ति पर खुशी जताई..इस अवसर पर नवनियुक्त सदस्य ने भी सबका आभार जताया और कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के खिलाफ होने वाले उत्पीडन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..

आपको बता दें कि दिनेश भारत वर्ष 1984 से 15 वर्ष की अवस्था में भाजपा से जुड़े और 2006 में काजीपाडा वार्ड से पार्षद भी रहे..इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा में महानगर के महामंत्री रहने के साथ वो जिले में उपाध्‍यक्ष और महामं‍त्री भी रह चुके हैं..दिनेश भारत चार बार प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्‍य के अलावा ब्रजक्षेत्र में मंत्री भी रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments