बैंक द्वारा बुजुर्ग दंपति की संपत्ति पर फर्जी तरीके से लोन करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि बैंक कर्मियों द्वारा उनकी जमीन पर करीब 14 लाख का लोन दिया गया है और उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं हो पाई। इस बात को लेकर बुजुर्ग दंपति और परिवार जनों ने बैंक में हंगामा किया।

मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज का है । शकुंतला पत्नी सोनी का बालूगंज में मकान और दुकान है । उनके एक बेटे पवन ने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से 14 लख रुपए का लोन ले लिया और फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि वह उसे पहले ही संपत्ति से बेदखल कर चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने बैंक अधिकारियों को भी दी थी। लेकिन साई की तकिया स्थित एचडीबी बैंक के दो कर्मचारियों ने उनके बेटे से लोन करने के एवज में 2 लाख लिए और फर्जी तरीके से लोन कर दिया।
जब पीड़ित बैंक में जानकारी करने पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बाहर कर दिया। जब उन्होंने लोन के कागजात मांगे तो मैनेजर ना होने की बात कह कर उन्हें टहला दिया। इस बात को लेकर पीड़ित ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।