थाना एत्मादपुर छेत्र में उस वक्त सनसनी फेल गई जब बैंक में पैसे जमा करने आए किसान से बैंक के बाहर खड़े युवकों ने रुपए लूटकर फरार हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना पुलिस से की है |

पुलिस के तमाम दावों के बाद भी जिले में अपराधिक वारदाते रुकने का नाम नही ले रही है अपराधी हर रोज नई वारदात को अंजाम दे पुलिस के लिए चुनौती पेश कर रहे है ताजा मामला थाना एत्मादपुर छेत्र का है जहा पीएनबी बैंक में रुपए जमा करने आए किसान से लुटेरों ने बैंक के बाहर से रुपए लोट आई और फरार हों गए |