बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इस साल से दिया जाएगा गृहकार्य

0
95

गर्मी की छुट्टियों में बच्चो की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, इस के लिए ताज नगरी आगरा में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी इस साल से गृहकार्य दिया जाएगा ।।

आपको बता दें, आमतौर पर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे  गर्मियों की छुट्टी के बाद जब स्कूल लौटते है तो पिछली सारी पढ़ाई भूल चुके होते है ,, शिक्षको को उनके साथ फिर से मेहनत करनी पड़ती है , 20 मई से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अवकाश होना है, स्कूल 15 जून को पुनः खुलेंगे ,,,इस बार पब्लिक और कॉन्वेंट स्कूल की तरह बेसिक स्कूल के बच्चो को भी गृह कार्य दिया जाएगा ।।

इसके लिए उन्हें दीक्षा ऐप, खान अकेडमी स्विफ्ट चैट आदि पर उपलब्द पाठ्य सामग्री का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।। साथ ही पाठ्यक्रम से संबंधित गृहकार्य व प्रोजेक्ट करने के लिए दिए जाएंगे ।।।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में भी अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ही शिक्षण कराया जा रहा है , बच्चों को इस प्रकार होमवर्क दिया जाएगा जिससे उन पर बोझ भी न पड़े और उनकी पढ़ाई भी न छूटे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here