मानसून के बदले मिजाज से परेशान हुए आगरावासी सुबह से ही शुरू हुई बारिश से आम लोगों को कठनाई का सामना करना पड़ा..एक और जहां सड़कों पर जल भराव देखने को मिला तो वही दूसरी तरफ बलकेश्वर इलाके में बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर गया..

सोमवार को सुबह से ही शुरू हुई बारिश ताजनगरी के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई..जिनमें सबसे ज्यादा परेशानी आगरा के बल्केश्वर क्षेत्र के लोगों को झेलनी पड़ी.क्षेत्र के लोगों की माने तो बारिश का गंदा पानी उनके घरों तक प्रवेश कर गया है.उनके मुताबिक ऐसा होने से त्यौहार के मौके पर अव्यवस्था फ़ैल गई और पानी के प्रदुषित होने के चलते संक्रमण फेलने का भी खतरा मंडरा रहा है..हालांकि लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम जरूर ठंडा हो गया..लेकिन उससे फ़ैली अव्यवस्था ने यहां के लोगों का मिजाज जरूर गर्म कर दिया है..