2 दिन से उमस और गर्मी से परेशान लोगों दोपहर लगभग 1बजे उसे समय राहत मिली जब आसमान से झमाझम बारिश हुई। 1 घंटे लगातार हुई बारिश के दौरान लोगों को ठंडक का एहसास हो सका।

सुबह से धूप भले ही कम हो लेकिन गर्मी का आलम सातवे आसमान पर था। कूलर और एलि बेदम दिखाई दे रहे थे । मानो यह कार्य ही नहीं कर रहे हो । खुले आसमान के नीचे कार्य करने वाले लोग पसीने से लथपथ दिखाई दिए। लोगों ने कहा कि जिस तरह गर्मी के साथ जमीन से उमस निकल रही है। उससे लोगों का बुरा हाल है । लेकिन बरसात होने से अब लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इस बात को लेकर लोगों ने बताया।