हाथरस घटना के बाद लगातार सुर्खियों में आए विश्व साकार हरि उर्फ भोले बाबा के केदार नगर आश्रम पर लोगों का आना शुरू हो गया ऐसी बात को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाबा की कुटिया पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने के लिए करें ज्ञापन जिला अधिकारी को सोपा गया।

नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में 123 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। जिसमें लगभग 500 से अधिक लोग भी घायल हुए हैं। उसके बाद भी लोगों की श्रद्धा भोले बाबा के प्रति कम नही हो रही है। आगरा के शाहगंज केदार नगर में बनी भोले बाबा की कुटिया पर सैंकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक महिलाएं हैं। उनके साथ छोटे बच्चे भी पहुंच रहे हैं। गुरुवार की डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन ने जिलाधिकारी कार्यलय पर ज्ञापन देकर कुटिया पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा की मांग की है। फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रिंस का कहना है कि हाथरस में हुई घटना में मरे लोगों के दुख में हम सब उनके साथ हैं। केदार नगर में भोले बाबा की कुटिया पर सैंकड़ों भक्त मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानी हो रही है। जिसको देखते हुए भोले बाबा की कुटिया पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया जाना जरुरी है। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। एसबी दिनकर का कहना है कि अंधभक्ति के कारण हाथरस में इतनी बड़ी घटना हुई है। केदार नगर में भोले बाबा की कुटिया पर सैंकड़ों श्रद्धालु मत्था टेक बाबा का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं।