बदलते युग में लोगों ने भले ही तरक्की कर ली हो । लेकिन कुछ चीज ऐसी हैं । जो भूले भुलाई नहीं जा सकती। पुराने जमाने में जिन चीजों का इस्तेमाल होता था। अब वही चीजे फिर लौट कर बाजारों में दिखाई देने लगी है जिसमे की मटके की भारी बिक्री दिखाई दे रही है और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।

तपती दोपहरी में जिस तरह लोगों को प्यास सता रही है ,उसके साथ ही लोग फ्रिज की जगह अब मिट्टी के मटकों का प्रयोग कर रहे हैं। बाजारों में इस समय गुजराती राजस्थानी और आगरा के बने मटकों की बिक्री भारी जोरों पर है लोग उन्हें खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं। जिससे की पुरानी सभ्यता के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन से होने वाले फायदे भी ले सकें।
इस बारे में हमने नामनेर स्थित मिट्टी के बर्तन बेचने वाली दुकानदारों से बातचीत की और बाजार में इसके अलावा क्या-क्या चीजे मिट्टी की बनी आई है इसे लेकर बात की।