लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी विसात बिछा दी हैं।इसी क्रम में जनपद आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है।बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला है।

लोकसभा चुनाव 2024 का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही सभी दलों के प्रत्याशियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय पर नामांकन संबंधी कार्य से आए फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा। और कहा कि मौजूदा सांसद भूमाफियाओं का साथ देने वाले हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के मुकाबले कोई भी प्रत्याशी नहीं टिक पाएगा और बहुजन समाज पार्टी एक तरफा जीत दर्ज कर रही है।