यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए रोड के मध्य आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा टोल की वसूली की जा रही है जिसमें नियम विरुद्ध टोल की वसूली की जा रही है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने आगरा विकास प्राधिकरण पहुंचकर उपाध्यक्ष को ज्ञापन दे कार्रवाई की मांग की
आगरा की वरिष्ठ भाजपा महिला नेत्री बबिता चौहान को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष बनाया गया है..सरकार के इस फैसले के बाद आगरा के भाजपाइयों में खुशी का माहौल है..नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत में बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे और फूल, मालाएं और बुके देकर उनका स्वागत किया..इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार संवेदनशील है..आयोग के माध्यम से महिला उत्पीडन के मामलों का त्वरित निस्तारन ही उनकी प्राथमिकता होगी..