थाना फतेहाबाद क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने तमंचा रखकर छह तोला सोना और 45 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दे सनसनी फैला दी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी|

थाना फतेहाबाद क्षेत्र में सोमवार रात सोने चांदी की दुकान बंद कर अपने घर जा रहे पिता पुत्र को बदमाशों ने बाइक बराबर लगाकर पैर से लात मारकर उनकी बाइक को गिरा दिया गया। इसके बाद तमंचे के बल पर सोने चांदी के आभूषणों तथा नगदी लेकर भाग खड़े हुए। निवेदन सिंह की फतेहाबाद के जमुना गली में सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। रात लगभग 9 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने बेटे राधेश्याम के साथ बाइक से अपने गांव जा रहें थे। जैसे ही फतेहाबाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के अंडर पास पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने टक्कर मार दी जिससे राधेश्याम की बाइक गिर पड़ी बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे तानकर उनका सोने चांदी के आभूषणों का थैला व नगदी लूट कर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर आगरा की तरफ फरार हो गए सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और सर्राफा व्यापारी व उनके बेटे को घटनास्थल पर लेकर रवाना हो गए और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी|
बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दी है अब देखना होगा कि पुलिस इस चुनौती का कब तक जवाब देती है और कब तक इन बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है|