ताज महल पश्चिमी गेट स्थित चौराहा के पास अधिकारियों और कर्मचारियों की अनदेखी के चलते रोजाना हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते हजारों पर्यटक और अन्य लोग पानी के लिए भटकते दिखाई दे रहे हैं।

बढती गर्मी के साथ चले लू से लोगों का हाल ख़राब होता जा रहा तो वहीं ताज महल पश्चिमी गेट स्थित चौराहा के पास पानी के नल तो लगे हुआ हैं. लेकिन यह केवल नाम के नल है. आपको बताते चलें की विडियो में दिखने वाले नल सिर्फ दिखवटी नल हैं. क्युकि इसमें पानी नही आता है । जिसके चलते इस किलकिलाती दूप में हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का जहाँ गर्मी के चलते हाल बेहाल है तो वही अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अब देखने वाली बात होगी की अधिकारी इस ओर कब ध्यान देता हैं||