फेडरेशन ऑफ़ प्राइमरी एंड प्री प्राइमरी स्कूल एसोसिएशन द्वारा एकदिवसीय मॉम डे आउट सावन मेले का आयोजन किया है जिसकी जानकारी देने के लिए संस्था द्वारा प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया |

फ़ेडरेशन ऑफ़ प्राइमरी एंड प्री प्राइमरी स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से पहली बार एक दिवसीय मोम डे आउट सावन मेला का आयोजन होने जा रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ब्लॉसम संस्था के सहयोग से कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। घरेलू उद्योग में लगी हुई महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए मोम डे आउट सावन मेला का आयोजन चार अगस्त को विजय नगर स्थित स्पोर्ट्स बज परिसर में किया जा रहा है जिसमे मम्मियों के लिए थाल सज्जा, मेहंदी, तीज क्वीन प्रतियोगिता और लक्की ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। सावन मेले में आगरा शहर के करीब 60 प्राइमरी स्कूलों के लगभग 8 हज़ार बच्चे अपनी माताओ के साथ सावन मेले में शिरकत करेंगे। जिसमे छोटे बच्चो को सावन के परम्परागत त्यौहार हरियाली तीज और रक्षाबंधन के महत्व को झूले, राखी, घेवर और प्रतियोगिताओ से समझाया जायेगा। महिलाओ की सावन की खरीदारी के लिए हस्तनिर्मित राखी, मोमबत्तियां, साबुन, इमिटेशन आभूषण, डिजायनर परिधान, ठाकुर जी की पोशाक, बच्चो के लिए क्रेओन्स रंग, चॉकलेट और खिलोने की स्टॉल्स अभिवावको द्वारा लगायी जा रही है।