फतेहाबाद के आगरा रोड स्थित बीकानेर स्वीट हाउस में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक दुकान का सारा सामान, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया।
फतेहाबाद के आगरा रोड पर बीकानेर स्वीट हाउस नाम की एक दुकान है। उसके ऊपर एलआईसी का कार्यालय है। शुक्रवार तड़के करीब 5:30 बजे दुकान में से अचानक धुआं उठने लगा। दुकान के अंदर दो कर्मचारी सोए हुए थे। पड़ोसियों ने जब धुआ उठता देखा तो किसी तरह कर्मचारियों को आवाज दी तब वह बाहर निकले। इसके बाद देखते ही देखते पूरी दुकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया। दुकान धू धू जलने लगी। दुकान में रखा समान एवं फर्नीचर जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया।