Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिप्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपने लिए मांगे वोट

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपने लिए मांगे वोट

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और कानून मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जहां अपने लिए वोट मांग रहे थे तो वहीं प्रदेश सरकार  की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोल रहे थे.प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान होने वाले अपराध और अपराधियों के कदम को कोठी मीना बाजार मैदान में  आयोजित विशाल जनसभा पंडाल में मौजूद जनता के सामने रखा||

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार के कानून मंत्री  प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने  कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में जहां खुले मंच से अपने लिए वोट मांगे तो वहीं प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के सामने रखा

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रो एसपी सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश में पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार और कांग्रेस की सरकार पर भी जमकर हमला बोला..कोठी मीना बाजार मैदान में मौजूद भीड़ को बताया  कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार हुआ करती थी तब अपराधी कैसे तांडव मचाते थे. प्रो  एसपी सिंह बघेल ने  उदाहरण देते हुए कहा कि तो सम पुरुष न मो  सम  नारी यूपी  लूटो बारी-बारी.

मोदी और योगी के भाषण को सुनने के लिए पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. जहां तक नजर जाए वहां तक मोदी और योगी के समर्थक नजर आ रहे थे. तो वही भगवा भी जमकर लहरा रहा था. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिगंबर सिंह धाकरे  ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर परचम लहराने जा रही है.

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने  अबकी बार 400 पार का नारा देकर विपक्ष के हाथों फुला  दिए हैं. बीजेपी दावा कर रही है इस बार 2024 में भारतीय जनता पार्टी नया इतिहास रचने जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments