आगरा में प्रवर्तन दल द्वारा प्रशासन द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों के अनुपालन पर कार्यवाही की गयी| प्रतिबंधित सिंग्लयूस पॉलिथीन के भण्डारण और व्यय पर हरिपर्वत जोन स्तिथ दयालबाग रोड नगला पदी में संचालित राधे डिस्पोजल हाउस पर औचक छापेमारी की कार्यवाही की गयी|

आगरा में प्रशासन द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों के अनुपालन पर अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा कार्यवाही की गयी| जिसके दौरान प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित सिंग्लयूस पॉलिथीन के भण्डारण और क्रय व्यय पर हरिपर्वत जोन स्तिथ दयालबाग रोड नगला पदी में संचालित राधे डिस्पोजल हाउस पर औचक छापेमारी कर 3 कुंतल 50 किलो पॉलिथीन जब्त की गयी| और 1,25000 पॉलिथीन जुर्माना नगर निगम आगरा कोष में जमा कराया गया|