थाना कमला नगर के न्यू आदर्श नगर में बदमाशों ने चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लाखों की नकदी और आभूषण लूटकर ले गए। पॉश कॉलोनी में हुई इस वारदात से सनसनी फ़ैल गई। लोगों की भीड़ चांदी कारोबारी के निवास के बाहर जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।।

दरसल बल्केश्वर के न्यू आदर्श नगर में चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को उनके घर में 62 साल की पत्नी मंजू गुप्ता थीं। वे घर से बाहर गए थे। रात में परिजन लौटे तो उनकी कोठी के ताले खुले हुए थे। कमरे में मंजू गुप्ता का शव पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। उसमें रखी लाखों की ज्वैलरी और कैश को लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए।।