शमशाबाद कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक युवक अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव कराने के लिए ले गया था। अस्पताल पर मौजूद नर्स पर महिला का प्रसव करने के नाम से तीन हजार रुपये लेने का आरोप लगा है।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। वायरल वीडियो में एक युवक सीएससी पर तैनात एक नर्स पर गंभीर आरोप लगा रहा है। शमसाबाद विकास खंड के गांव शेखूपुर निवासी श्री भगवान पुत्र दीवान सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते सी एच सी शमसाबाद ले गया था। अस्पताल पर मौजूद नर्स को पत्नी के इलाज के लिए बोला तो नर्स ने तीन हजार रुपए की डिमांड कर दी और कहा कि पैसे मिलने के बाद ही इलाज शुरू होगा। पीड़ित श्री भगवान ने अपनी पत्नी की पायल बाजार में बेचकर अस्पताल में मौजूद नर्स को पैसे दे दिए फिर जाकर इलाज शुरू हो सका। सरकारी अस्पताल में निशुल्क इलाज के एवज में पैसे लेने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद प्रभारी डॉ बी के सोनी ने बताया कि लाभार्थी का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है शिकायत मिली है। जांच के दौरान स्टाप नर्स के अनुसार महिला का प्रसव कराया गया था प्रसव के बाद महिला को आगरा रेफर किया गया था। जांच की जा रही है।